VIDEO VIRAL: मॉडल ने पहले की बदतमीजी, फिर पुलिसवालों के सामने किया कुछ ऐसा…

हाल ही में मॉडल मेघा शर्मा का एक वीडियो सामने आया है । यह एक सीसीटीवी फुटेज है जिसमें मेघा एक बिल्डिंग की लिफ्ट में गार्ड के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं । ऐसा लग रहा है कि मेघा नशे में हैं । वीडियो में कुछ पुलिसवाले भी नजर आ रहे हैं जिनके साथ वो चिल्लाकर बात कर रही हैं ।VIDEO VIRAL: मॉडल ने पहले की बदतमीजी, फिर पुलिसवालों के सामने किया कुछ ऐसा...
मेघा का आरोप था कि पहले गार्ड ने उनसे बदतमीजी की फिर जब उन्होंने पुलिस को बुलाया तो उलटे पुलिस उन्हें ही अपने साथ ले जाने लगी। उस वक्त उनके साथ कोई महिला पुलिस भी नहीं थी । वो उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ करना चाहते थे। जो वीडियो सामने आया है उसमें अलग ही कहानी देखने को मिली।

वीडियो में दिखा कि मेघा पुलिसवालों को धमकाते हुए अपने कपड़े उतार देती हैं । इस पर मेघा का कहना था कि पुलिसवालों से बचने के लिए मजबूरन उन्हें अपने कपड़े उतारने पड़े । इतना ही नहीं मेघा ने बिल्डिंग के गार्ड के साथ मारपीट भी की। ये पूरा हंगामा सोशल मीडिया पर दो दिन से चल रहा है।

वहीं बिल्डिंग में रहने वालों का कहना है कि मेघा जबरदस्ती का ड्रामा कर रही थीं इसलिए उन्होंने पुलिस को बुलाया था । इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 25 अक्तूबर की है। मेघा के इस हंगामे से वहां कई सारे लोग जमा हो जाते हैं ।

तब मेघा किसी से चिल्लाकर कहती हैं- जब तुम्हारी मां-बहन के साथ रेप होगा न, तब पता चलेगा । खबर के मुताबिक, नशे में धुत मेघा ने वॉचमैन से सिगरेट मंगवाई थी लेकिन जब वॉचमैन ने सिगरेट लाने से मना कर दिया तो लड़की उसे गालियां देने लगी। इसके बाद ये सारा तमाशा शुरू हुआ ।

https://twitter.com/OfficialSukesh/status/1056828721372397569

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button