VIDEO: इस मछली को मिला ऐसा वरदान, पंख फड़फड़ाते ही बन जाती है ‘अभेदी किला’

‘पफर फ़िश’ हम में से ज़्यादातर लोग इस मछली के बारे में नहीं जानते होंगे। दरअसल, इसकी भी एक वजह है। हम बिना किसी चीज़ को जाने उसे बेहद मामूली जो समझ लेते हैं।

इस मछली की सबसे बड़ी ख़ासियत के बारे में जब आप जानेंगे तो दंग रह जाएंगे। जी हां क्योंकि इस मछली के पास एक ऐसी ख़ास विधा है जो हम इंसानों को भी मात देती है। चौंक गए न ये सुनकर…
इस पर आपको भले ही यक़ीन न हो, मगर ये शत प्रतिशत सच है। दरअसल, पफर फ़िश के पास भगवान का दिया एक नायाब हुनर है। जी हां पफर फिश के पास वास्तु कला का बेहतरीन ज्ञान है। इसकी मदद से यह मछली पानी के नीचे एक क़िला बनाकर रहती है।
यदि आप इस मछली द्वारा तैयार किए गए इस अभेदी क़िले को देख लें तो आपको ज़रूर हैरानी होगा होगी। पफर फ़िश भले ही दिखने में एक छोटा सा जीव हो लेकिन इसके द्वार किया गया हर काम अपने आप में अनोखा होता है।
पफर फिश द्वारा बनाया ये डिजाइन समुद्र तल पर इतना सुंदर नजर आता है कि देखने वाला बस आखें जमाकर देखता ही रह जाए। बता दें पफर फिश में मेल पफर फिश फीमेल फीश को आकर्षित करने के लिए ऐसा करती है।
कहते हैं कि पफर फ़िश ढूंढने पर भी आसानी से इसलिए नहीं मिलती क्योंकि यह समुद्र तल में बेहद गहराई में रहती है। यहां तक पहुंच पाना किसी गोताखोर के बस की ही बात है।
पफर फ़िश के दिमाग की दात देनी होगी जो बिन हाथ पैरों के केवल अपने पंखों के सहारे ऐसा अभेदी किला तैयार कर देती है। यदि आप इसके डिजाइन को देख लें तो खुद कहेंगे कि यह तो किसी आर्किटेक्ट के द्वारा तैयार किए डिजाइन से कम नहीं है।
देखें वीडियो