VIDEO: वायरल हुआ दिव्यांका का ये एलियन डांस, 7 घंटे में इन्टरनेट पर मचाई सनसनी

ये है मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी का डांस वीडियो वायरल हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे उनके फैन बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो में वे एक एलियन के साथ डांस कॉपी करते नजर आ रही हैं.

VIDEO: वायरल हुआ दिव्यांका का ये एलियन डांस, 7 घंटे में इन्टरनेट पर मचाई सनसनी दिव्यांका ने Dame Tu Cosita चैलेंज को एक्सेपट किया है. उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ लिखा कि लंदन जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन जब तक इसके साथ डांस नहीं करूंगी ये एलियन मुझे नहीं छोड़ेगा. बता दें दुनिया भर में इस एलियन के साथ डांस का ट्रेंड बन रहा है, कई सेलेब इस एलियन के साथ डांस कंपीटिशन करते नजर आ रहे हैं. दिव्यांका के इस वीडियो को 7 घंटे में 16 लाख लोगों ने देख चुके हैं. 

https://www.instagram.com/p/BgcnA0mnaCP/?taken-by=divyankatripathidahiya

इन दिनों टीवी शो में ये है मो‍हब्बतें में दिव्यांका की आंखों की रोशनी जा चुकी है. शो में जल्द एक बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है. इसके लिए एक्ट्रेस लंदन रवाना हो चुकी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पत‍ि विवेक दहिया के साथ कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

Back to top button