विडियो: राम गोपाल वर्मा के फिल्म ट्रेलर ने मचाया धमाल, अब खड़ा हुआ विवाद

हाल ही में राम गोपाल वर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ। इस फिल्म में रामू ने पोर्न एक्ट्रेस मिया मालकोवा को लॉन्च किया है। सनी लियोनी के बाद मिया दूसरी पोर्न स्टार हैं जो बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।
‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ का ट्रेलर कुछ ही देर में वायरल हो गया था। रामू अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस फिल्म को लेकर वो विवादों में घिर गए हैं। राम गोपल पर फिल्म का आइडिया चोरी करने का आरोप लगा है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद, ‘सरकार 3’ के राइटर पी. जया कुमार ने रामू पर उनका आइडिया चुराने का आरोप लगाया है। जया कुमार ने बताया कि इस फिल्म की कहानी एक स्क्रिप्ट से ली गई है जिसे मैंने लिखा था।
उन्होंने कहा, ‘मैंने राम गोपाल वर्मा को इसे दिखाया था ताकि इसे लेकर मुझे इस पर राय मिल सके। लेकिन जब मैंने ट्रेलर देखा तब मैं चौंक गया क्योंकि GST मेरे काम की कार्बन कॉपी है। जो मिया माल्कोवा के पहले शब्द से शुरू होकर ट्रेलर के अंत तक वैसी ही है जैसी मेरी कहानी है।’