वीडियो: 24वीं मंजिल से शख्स ने लगा दी छलांग, फिर भी बच गई जान

बंजी जंपिंग जितने भी लोगों ने किया, उनमें से अधिकतर लोगों में एक बात कॉमन रही है। वे जंप करने से पहले एक दफा नीचे झांककर गहराई नापने की कोशिश जरूर करते हैं। इनमें से भी ऐसे कई लोग ऐसे हैं जिनके मन में यह ख्याल आता है कि अगर रस्सी टूट गई या पैराशूट खुला ही नहीं तो क्या होगा?
मगर एक शख्स ऐसा है जिसने ना सिर्फ 24वीं मंजिल (246 फीट) से छलांग लगा दी बल्कि पैराशूट ना खुलने के बावजूद वह जिंदा बच गया। खबर हैरान कर देने वाली जरूर है। मगर ‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार यह शख्स जिंदा बच गया। हालांकि, इसे थोड़ी चोटें भी आई हैं।
इस अनोखी शादी में दुल्हन बारात लेकर पहुँची दूल्हे के घर, वजह आप के दिल को छू जाएगी
यह घटना स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में घटी। गौरतलब है कि वहां ऐसा काम करना जुर्म नहीं है। स्टॉकहोम पुलिस ने कहा, ‘अगर इसे नियमों के अनुसार और अनुमति लेकर किया जाए तो यह अपराध नहीं माना जाएगा।’
देखें वीडियो