VIDEO: भूखे अजगर ने नीलगाय के नन्हे से बच्चे को निगल लिया

फैजाबाद में एक विशालकाय अजगर ने नील गाय के नए-नए जन्मे शिशु को निगल लिया. घटना थाना पूराकलंदर के मधुपुर गांव की है. यहां एक गन्ने के खेत में अचानक एक बड़ा सा अजगर दिखा. इससे पहले कि गांववाले कुछ सोच-समझ पाते, अजगर उसी खेत में नील गाय के शिशु के पास पहुंचा और उसे धीरे-धीरे खा गया. गांववालों ने अजगर की गिरफ्त से गाय के बच्चे को छुड़ाने की पूरी कोशिश की लेकिन तब तक अजगर उसे पूरा निगल चुका था. बताया जा रहा है कि नील गाय का बच्चा उसी गन्ने के खेत में जन्मा था. गाय उसे छोड़कर कहीं गई हुई थी, उसी दौरान खेत में अजगर आया और गाय के बच्चे को अपना निवाला बना लिया. (रिपोर्ट- केबी शुक्ला)

Back to top button