अभी-अभी: हुआ बड़ा ऐलान अब थर-थराएंगे कपेंगे हिंदुस्तान के दुश्मन चीन -पाकिस्तान क्यूँकि…देखे विडियो

चीन और भारत के बीच की हालात काफी नाजुक है, दोनों देशों के बीच जुबानी जंग तो काफी पहले से ही शुरू हो गयी थी लेकिन हथियार अभी डब्बों में ही पैक है. चीन हर दिन किसी न किसी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करता ही रहता है. आपको बता दे कि हर देश को दुश्मन बना बैठा चीन सिर्फ एक ही मुल्क का दोस्त है, आप सब उसे जानते है, वो कोई और नहीं पाकिस्तान है. पाक एक मात्र ऐसा देश है जो चीन का समर्थन करता है. ये दोनों ही भारत के खिलाफ हर दिन कोई ना कोई नयी से नयी साजिश रचते ही रहते है. चीन ने दुनिया के बड़े-बड़े मुल्को से दुश्मनी ले ली है. जैसे कि..

अभी-अभी: हुआ बड़ा ऐलान अब थर-थराएंगे कपेंगे हिंदुस्तान के दुश्मन चीन -पाकिस्तान क्यूँकि...देखे विडियो

विडियो: स्कूल में बना रहे थे संबंध, सीसीटीवी में हुआ कैद स्कूल वालो के वीडियो देख उड़े होश…

जापान-चीन में तनातनी :

जापान और चीन अब पूर्वी चीन सागर के विवादास्पद क्षेत्रों को लेकर आमने-सामने हैं. जापान ने कहा कि घुसपैठ के मंसूबे से घुसने वाले चीनी पोत को वह अपने जल क्षेत्र से तुरंत बाहर जाने को कहेगा. जापान के कैबिनेट सचिव योशीहिदे सुगा ने बोला था कि अगर कोई भी विदेशी पोत अनाधिकृत तरीके से जापान के जल क्षेत्र में प्रवेश करेगा तो उनकी सेना उन्हें वहां से जाने के लिए मजबूर करेगी.

भारत-चीन सीमा विवाद :

भारत-चीन के बीच कुल 3500 किलोमीटर लंबी सीमा रेखा है.सिक्किम में भारतीय सीमा से सटे डोकलाम पठार है, जहां चीन सड़क निर्माण कराने पर आमादा है लेकिन भारतीय सैनिकों ने पिछले दिनों चीन की इस कोशिश का विरोध किया था. डोकलाम पठार का कुछ हिस्सा भूटान में भी पड़ता है.भूटान को अक्सर ऐसे मामलों में भारतीय सैन्य और राजनयिक सहयोग मिलता रहा है इसीलिए भारतीय सेना ने इस बार भी चीनी सैनिकों के सड़क निर्माण की कोशिशों का विरोध किया है.

अमेरिका-चीन विवाद :

चीन हमेशा ये कोशिश करता रहता है कि कब वो अमरीका को डिफेन्स और व्यपार जगत में पीछे छोड़ दुनिया की सुप्रीम पॉवर बन सके. लेकिन इस बार उसका पाला डोनाल्ड ट्रम्प से पड़ा है जो पहले ही चीन को पसंद नहीं करते है. डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी ने तो सत्ता सँभालते ही चीन में बने सभी उत्पाद को बैन करने का फैसला सुनाया है. अमेरिका ने भारत से हाथ मिलते हुए ये बता दिया है कि वो किसके पक्ष में है.

अमेरिका-भारत-जापान का अभ्यास :

इन तीनो को एक साथ अभ्यास करता देख चीन की नींद उड़ चुकी है. अब चीन को एक के मुकाबले तीन देशो से face-off करना होगा. चीन ने पाकिस्तान को चुन सबसे बड़ी गलती की है. वहीँ मोदी जी के दिमाग और power-of-speech की वजह से आज हर ताकतवर देश भारत के पक्ष में खड़ा है.चीन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे देशों के साथ संबंध बनाने में भारत से बहुत पीछे है. कई ऐसे देश है जो युद्ध के दौरान भारत का साथ देंगे. जिसमे अमरीका, इजरायल, वियतनाम, रूस और जापान जैसे बड़े देशों के नाम शामिल है.

अभ्यास करते अमेरिकी-जापानी-भारतीय सैनिको को देख चीन की बोलती बंद !!

Back to top button