VIDEO: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान जब इस खिलाड़ी ने दी थी खुली चुनौती…

इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां संस्करण शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। इससे पहले ही फ्रेंचाइजी के बीच दिमाग का खेल शुरू हो चुका है। आईपीएल का प्रमोशन करने के लिए खिलाड़ियों के बीच चुनौतियां देने के रोचक वीडियो रिलीज हो रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में ऋषभ पंत ने एमएस धोनी को खुली चुनौती दी थी, जिसका जवाब अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने दिया है।VIDEO: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान जब इस खिलाड़ी ने दी थी खुली चुनौती...

पंत का जो वीडियो रिलीज हुआ था, उसमें युवा विकेटकीपर ने कहा था, ‘माही भाई न गुरु के समान हैं, लेकिन इस बारी उनकी टीम पर मैं ऐसा बरसूंगा कि कैप्टन कूल, कूल नहीं रहेंगे। माही भाई गेम दिखाने आ रहा हूं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।’

अब इस पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का जवाब भी आ गया है, जिसका वीडियो प्रसारणकर्ता चैनल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि धोनी मोबाइल पर पंत का वीडियो देखने के बाद कैमरे में देखकर कहते हैं, ‘जब मैं मैदान में उतरा था तो ऐसा ही सोचता था। आजा ऋषभ विकेट के पीछे तो मैं ही रहूंगा। गेम दिखा नाम बना।’

इससे पहले जब पंत का वीडियो आया तो उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘माही भाई, सब आपसे सीखा है, तो आपके सामने गेम दिखाना तो बनता है। आईपीएल में मिलेंगे- क्या कहते हो।’

उल्लेखनीय है कि पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में कोई कमाल नहीं दिखा सके जबकि धोनी ने दर्शाया कि अभी भी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है। धोनी ने बेंगलुरु में बुधवार को 23 गेंदों में 40 रन की उम्दा पारी खेली। इस दौरान धोनी ने तीन चौके और इतने छक्के जमाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button