#Video: क्या होगा अगर मर जाएँ दुनिया की सारी मधुमक्खियाँ तो? सच जानकार उड़ जाएँगे आपके होश!

क्या आप जानते है कि मधुमक्खियों का इस दुनिया को चलाने में कितना बड़ा हाथ है इनके अस्तित्व और सहयोग पर शायद हमने कभी ध्यान ही नही दिया है!

मधुमक्खी से शहद प्राप्त होता है जो अत्यन्त पौष्टिक माना जाता है  यह संघ बनाकर रहती हैं. प्रत्येक संघ में एक रानी, कई सौ नर और शेष श्रमिक होते हैं. मधुमक्खियाँ छत्ते बनाकर रहती हैं.  इनका यह घोसला मोम से बनता है. इसके वंश एपिस में 7 जातियां एवं 44 उपजातियां हैं.

इसके शहद का स्वाद कुछ खट्टा होता है. आयुर्वेदिक दृष्टि से इसका शहद सर्वोत्तम होता है क्योंकि यह जड़ी बूटियों के नन्हें फूलों, जहां अन्य मधुमक्खियां नहीं पहुंच पाती हैं, से भी पराग एकत्र कर लेती हैं. अगर कुदरत ने हमे ये मधुमक्खियां न दी होती तो हमारे पास सूती कपड़े की कमीज और हाथो में कॉफ़ी भी नही होती .

ये भी पढ़ें: PM मोदी की संपत्ति को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, मोदी पर भरोसा करने वाले जरूर देखें….विडियो

मधुमक्खियां हमारे लिए किस कद्र सहायक है आपने कभी सोचा भी नही होगा . नीचे दी गयी विडियो द्वारा आपको पता चलेगा अगर ये सभी मधुमक्खियां खत्म हो जाए तो उसका हमारे जीवन पर क्या असर पड़ेगा. देखें विडियो !

ये भी पढ़ें:सलमान खान की इस हॉट पड़ोसन के सामने फेल है बॉलीवुड की सभी हेरोइने, आपके भी देखकर उड़ जाएगे होश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button