VIDEO: इस ‘एयरबैग’ वाले जैकेट से बाइकर्स को नहीं लगेगी चोट

bike_jacket_smallजैकेट का नाम ‘मिसानो 1000’ है। इस जैकेट के अंदर एयर बैग्स के साथ-साथ ऐसी टेक्नॉलजी भी है, जिससे ये आपको खुद इंस्ट्रक्शन देती है कि कब इसे उतारना है। इसमें ऐक्सेलरेशन सेंसर भी लगे हैं, जिसकी मदद से जैकेट को पता लगता है कि कब ड्राइवर की किसी दूसरे वाहन से टक्कर होने वाली है या फिर ड्राइवर गिरने वाला है।

कंपनी ने बताया है कि जिस समय बाइक की टक्कर होगी, उस दौरान ये जैकेट करीब 2 इंच तक फूल जाएगी। जैकेट के जिस हिस्से में एयरबैग्स मौजूद होंगे, यह वहीं से 2 इंच फूलेगी। इससे बाइकर की कॉलर बोन, चेस्ट और बैक में चोट नहीं आएगी और न ही उसकी गर्दन में कोई भारी झटका लगेगा।

इसकी कीमत करीब 1695 अमरीकी डॉलर होगी और इसे इस साल नवंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

 
 
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button