विक्की गौंडर का एनकाउंटर करने वाले को FB पर मिली धमकी- ‘बदला लेकर रहेंगे’

मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विक्की गौंडर का एनकाउंटर करने वाले अफसर को धमकी मिली है। फेसबुक पर पोस्ट डालकर सरेआम बदला लेने की बात कही गई।

धमकी देते हुए कहा गया है कि वह एनकाउंटर में मारे गए अपने तीनों वीरों की मौत का बदला बहुत जल्द बराड़ से लेंगे। यारी लगाकर राजपुरा काउंटर इंटेलीजेंस के इंस्पेक्टर विक्रम बराड़ ने वीर विक्की गौंडर के साथ गद्दारी की है, उसके लिए बराड़ को बहुत जल्द गौंडर के पास ही भेज दिया जाएगा। यह उनका वादा है अपने वीर विक्की गौंडर, प्रेमा लाहौरिया के साथ जो बराड़ ने किया बहुत गलत किया। साथ ही लिखा है कि विक्रम बराड़ व उसका पिता दोनों ही सिखों के कातिल हैं।
उधर, कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने विक्की गौंडर व इसके साथियों के किए एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच कराने से साफ इनकार किया है। धर्मसोत ने कहा कि विक्की गौंडर जैसे अपराधियों की हिमायत न तो उसके परिवार वालों और न ही रिश्तेदारों को करनी चाहिए। ऐसे लोग समाज के दुश्मन होते हैं। अगर इनकी हिमायत की जाती है, तो इससे बाकी लोगों को गलत संदेश जाता।
धर्मसोत ने आगे कहा कि विक्की गौंडर को उसके माता-पिता ने ही बेदखल किया हुआ था। गौंडर खिलाड़ी था, लेकिन असामाजिक तत्वों के साथ गलते रास्ते पर ही चला। पिछले लंबे समय से छिपता फिर रहा था और खुलेआम सोशल मीडिया पर धमकियां भी देता था। इसलिए एनकाउंटर मामले में कोई सीबीआई जांच नहीं कराई जाएगी। यह मामला पंजाब सरकार के अधीन है।
बराड़ ने आरोपों को निराधार बताया
इंस्पैक्टर विक्रम बराड़ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि वह कभी गौंडर के साथ नहीं पढ़े। वह उससे बड़े हैं, तो फिर एक साथ पढने का सवाल ही नहीं उठता। साथ ही उन्होंने कभी भी उसे उस जगह नहीं बुलाया, जहां उसका एनकाउंटर हुआ।
इंस्पैक्टर विक्रम बराड़ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि वह कभी गौंडर के साथ नहीं पढ़े। वह उससे बड़े हैं, तो फिर एक साथ पढने का सवाल ही नहीं उठता। साथ ही उन्होंने कभी भी उसे उस जगह नहीं बुलाया, जहां उसका एनकाउंटर हुआ।