VI ने लॉन्च किए दो नए प्रीपेड प्लान, कीमत 150 रुपये से भी कम
वोडाफोन-आइडिया (VI) अपने यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लेकर आया है। इनमें कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अच्छी बात है कि इन्हें एक्टिव कराने के लिए 150 रुपये से भी कम खर्च होते हैं। एक प्लान की कीमत 128 रुपये तो दूसरे प्लान की कीमत 138 रुपये है। इनमें क्या बेनिफिट दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
VI ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन प्लान्स के बारे में ऑफिशियली तो अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन कुछ चुनिंदा इलाकों में ये ग्राहकों के लिए अवेलबल हो गए हैं। ये प्लान ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए हैं, जिन्हें कम खर्च में सिम एक्टिव रखने के लिए प्लान चाहिए। इन दोनों प्रीपेड प्लान की कीमत 150 रुपये से कम है।
हम जिन प्लान की बात कर रहे हैं, उनकी कीमत 128 रुपये और 138 रुपये है। कुछ सर्किल में 128 रुपये वाला यही प्लान अलग कीमत पर उपलब्ध हो सकता है। आइए इनके बारे में जानते हैं डिटेल में।
VI Rs128 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया का 128 रुपये वाला प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 100MB डेटा और 2.5 पैसे/सेकंड की दर से लोकल/नेशनल कॉल की सुविधा मिलती है। साथ ही 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट भी मिलते हैं। ये नाइट मिनट ग्राहकों को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच मिलते हैं। इस प्लान के साथ कोई आउटगोइंग एसएमएस बंडल नहीं है।
Rs138 रुपये वाला प्लान
VI का 138 रुपये वाला प्लान 20 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 100MB डेटा भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों के लिए 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट और 2.5 पैसे/सेकंड की दर से लोकल कॉल भी शामिल हैं। इसमें कोई आउटगोइंग एसएमएस नहीं है। रात के मिनट 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच उपलब्ध हैं।
किफायती हैं दोनों प्लान
ये दोनों प्लान किफायती हैं और ग्राहकों को सिम एक्टिव रखने की सुविधा देते हैं। कर्नाटक सर्कल में ये दोनों प्लान उपलब्ध हैं, लेकिन अलग-अलग सर्कल में बिल्कुल यही प्लान मौजूद नहीं मिलेंगे। बल्कि, उनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।
TRAI का नया नियम
ध्यान दें कि ट्राई ने कुछ दिन पहले ही टेलीकॉम कंपनियों से ग्राहकों के लिए एसएमएस और वॉयस ओनली स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीवी) लाने को कहा है। यह आदेश जनवरी 2025 की दूसरी छमाही में लागू होने वाला है। इस नियम के लागू होने से अगर किसी यूजर को सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान चाहिए होगा तो वह अपने लिए प्लान चुन सकेगा।