Vi ने लॉन्च किया 180 दिन की वैलिडिटी वाला नया प्लान

Vodafone Idea (Vi) ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया प्रीपेड प्लान शामिल किया है, जो यूजर्स को कई बेनिफिट्स देगा। ये प्लान उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो लंबी वैलिडिटी और डेली डेटा चाहते हैं, वो भी बिना बार-बार रिचार्ज की परेशानी के। हम यहां आपको Vi के इस प्लान के बारे में विस्तार से यहां बताने जा रहे हैं।

Vodafone Idea का 2,399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Vodafone Idea के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 2,399 रुपये रखी गई है। इसमें 180 दिन की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगा और डेली 1.5GB हाई-स्पीड डेटा भी ग्राहकों को दिया जाएगा। इसके अलावा, यूजर्स को हर दिन 100 SMS का फायदा भी मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग शामिल है, जिससे यूजर्स किसी भी नेशनल नेटवर्क में बिना किसी चार्ज के कॉलिंग कर सकते हैं।

टॉप OTT प्लेटफॉर्म्स तक फ्री एक्सेस और एडिशनल बेनिफिट्स
Vodafone Idea का प्रीपेड प्लान एंटरटेनमेंट भी ऑफर करता है, जिसमें कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स तक फ्री एक्सेस शामिल है। इस प्लान में ZEE5, SonyLIV, Lionsgate Play, Playflix, Fancode, और ManoramaMAX जैसे OTT चैनल्स शामिल हैं। ये सब्सक्रिप्शन्स प्रीपेड प्लान के साथ बंडल हैं, यानी आपको एडिशनल पेमेंट नहीं करना होगा और आप इनसे मूवीज, शोज, और लाइव कंटेंट का आनंद ले सकते हैं।

इस प्लान में Binge All Night का भी फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है, जो रात में अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, Weekend Data Rollover फीचर है, जिसका मतलब है कि आपका अनयूज डेटा वीकेंड तक कैरी फॉरवर्ड होगा। इसके साथ ही, Data Delight फीचर डिमांड पर बोनस डेटा ऑफर करता है।

340 रुपये वाला प्लान
पिछले महीने कंपनी ने एक 340 रुपये का प्लान भी पेश किया था। इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। साथ ही रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जा रहे हैं। डेली डेटा लिमिट के बाद भी इंटरनेट चलना यहां जारी रहता है, लेकिन स्पीड घटकर 64Kbps हो जाता है। इसके अलावा ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ ले सकते है। इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर का भी फायदा ग्राहकों को दिया जाता है।

Back to top button