देश में कोरोना को लेकर आई पहली बार बेहद अच्छी खबर, खबर पढ़कर आपको भी मिलेगी राहत

देश में 187 दिन बाद Covid-19 के सबसे कम नए मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं. वहीं, चिंता की बात ये हैं कि देश में ब्रिटेन में पाए गए new coronavirus variant ने दस्‍तक दे दी है. अभी तक इसके 6 मामलों की पुष्टि ब्रिटेन से लौटे हवाई यात्र‍ियों में हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 16500 से कम 16,432 कोविड-19 केस 187 दिन बाद दर्ज किए गए हैं. बता दें पहले 25 जून 2020 को 17 हजार से कम मामले 16,922 दर्ज हुए थे. वहीं, अब तक 252 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,48,153 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में भारत में इस महीने तीसरी बार कोविड-19 के एक दिन में 20 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. ताजा अपेडेट के मुताबिक, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,02,24,303 हो गए, जिनमें से 98 लाख से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 16,432 नए मामले सामने आए, जो पिछले 6 महीने में इस अवधि में सामने आए सबसे कम मामले है. वहीं, 252 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,48,153 हो गई. 

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 98,07,569 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.92 हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

देश में लगातार 8वें तीन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी 2,68,581 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.63 प्रतिशत है.

भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख
23 अगस्त को 30 लाख
5 सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी
16 सितम्बर को 50 लाख
28 सितंबर को 60 लाख
11 अक्टूबर को 70 लाख
29 अक्टूबर को 80 लाख
20 नवंबर को 90 लाख -19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 28 दिसम्बर तक कुल 16,98,01,749 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,83,695 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button