वेनेजुएला के राष्ट्रपति का प्लेन अमेरिका में जब्त, निकाली पुरानी दुश्मनी

 अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो द्वारा इस्तेमाल किए गए विमान को डोमिनिकन गणराज्य में जब्त कर लिया। अमेरिका के न्याय विभाग ने सोमवार को कहा कि विमान को डोमिनिकन गणराज्य से फ्लोरिडा लाया गया है। पता चला है कि अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करके इस विमान को खरीदा गया। वेनेजुएला सरकार ने अमेरिका की इस कार्रवाई को आपराधिक कृत्य करार दिया है।

अमेरिकी अटार्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा कि फाल्कन 900ईएक्स विमान को फर्जी कंपनी के माध्यम से 13 मिलियन डालर में अवैध रूप से खरीदा गया था। विमान को पिछले वर्ष तस्करी कर अमेरिका से कैरीबियाई क्षेत्र के माध्यम से वेनेजुएला भेजा गया। तब से इसका उपयोग मादुरो और उनके यहयोगी करते थे।

Back to top button