एक बार फिर दिखा वीरू का जलवा, चौके से पारी की शुरुआत

स्विटरजरलैंड की बर्फीली वादियों में गुरुवार को क्रिकेट के दिग्गजों ने अपने हाथ आजमाए. आईसीसी के आइस क्रिकेट चैलेंज के तहत यहां खेले जा रहे दो दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन ‘सहवाग डायमंड्स’ टीम को शाहिद अफरीदी की टीम ‘अफरीदी रॉयल्स’ के हाथों 6 विकेट से शिकस्त मिली है.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग मैच में पूरे फॉर्म में दिखे, उनकी बल्लेबाजी देख ऐसा नहीं लग रहा था कि उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वीरू ने इसी के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया. वीरु ने अपनी पारी की शुरुआत चौका लगाकर की. इससे पहले भी कई बार अपने करियर में सहवाग ने इस तरह का कारनामा किया है.

चौथे वनडे में इस बड़े बदलाव के साथ उतरेगी दक्षिण अफ्रीका

बना कुछ ऐसा संयोग

सहवाग ने जब आईपीएल की शुरुआत में अपनी पहली गेंद खेली थी, तब उन्होंने चौका लगाकर शुरुआत की थी. उसके बाद कुछ ही समय पहले अमेरिका में खेली गई मास्टर्स प्रीमियर लीग की शुरुआती गेंद पर भी उन्होंने चौका जड़ा था. और अब इस लीग में भी ऐसा ही हुआ.

IPL में पहली गेंद – चौका

MCL में पहली गेंद – चौका

ICE लीग में पहली गेंद – चौका

सहवाग ने अपनी पारी में कुल 31 गेंदों पर 62 रन बनाए. अपनी पारी में सहवाग ने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. सहवाग ने पारी की शुरुआत चौके के साथ की थी.

 
Back to top button