अभी-अभी: IPL नीलामी की वजह से BCCI ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट के कार्यक्रम में किया बड़ा बदलाव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि दो घरेलू टी20 टूर्नामेंट्स- जोनल टी20 लीग और सैयद मुश्ताक अली नॉकआउट टूर्नामेंट, आईपीएल 2018 नीलामी से पहले आयोजित किए जाएंगे।

बोर्ड द्वारा जारी बयान के मुताबिक जोनल टी20 लीग 8-16 जनवरी तक खेली जाएगी, जो पहले 21-29 जनवरी तक होने वाली थी। वहीं सैयद मुश्ताक अली नॉकआउट टूर्नामेंट 21-27 जनवरी तक आयोजित होगा, जो कि पहले 4-10 फरवरी तक होना था।
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी 27-28 जनवरी को होगी। इसे देखते हुए घरेलू टी20 टूर्नामेंट में बदलाव किया गया है। यह बदलाव टी20 जोनल लीग और सैयद मुश्ताक अली नॉकआउट के लिए किए गए हैं ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सके और फ्रैंचाइजी को भी खिलाड़ियों का चयन करने में मदद मिल सके।’
वैसे 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपडेट किया गया है। ग्रुप लीग चरण अब 16-25 फरवरी के बजाय 5-14 फरवरी को आयोजित किए गए हैं। नॉकआउट चरण अब 21-26 फरवरी तक खेले जाएंगे। पहले ये 3-8 मार्च तक खेले जाने वाले थे। इसी प्रकार देवधर ट्रॉफी के मुकाबले 14-18 मार्च के बजाय 4-8 मार्च के बीच खेला जाएगा।
वहीं रणजी ट्रॉफी विजेता और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जाने वाले ईरानी कप को मार्च के बजाय जनवरी में तब्दील कर दिया गया है।