…तो घट गया गुजरात में पेट्रोल-डीजल पर VAT, अब मिलेगा सिर्फ इतने दाम में
देश में बेलगाम हो रही पेट्रोल और डीजल की कीमत को कम करने के केन्द्र सरकार की अपील के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वसूले जाने वाले अपने वैट में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 43 फीसदी वैट में कटौती का फैसला लिया है.
इस फैसले से राज्य में पेट्रोल की कीमत में 2.93 रुपये की कमी आई और अब राज्य में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 67.03 रुपये होगी. यह कीमत आज रात 12 बचे से लागू हो जाएगी. इसी तरह राज्य में डीजल पर 4 फीसदी वैट की कटौती के बाद कीमतों में 2.72 पैसे की कमी आएगी और अब डीजल 60.77 रुपये प्रति लीटर बिकेगा.
गौरतलब है कि हाल ही में केन्द्र सरकार ने बढ़ती कीमतों से दबाव में आने के बाद अपने खजाने को 26,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की चपत लगाते हुए एक्साइड ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था.
इसे भी देखें:- पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के खिलाफ चेतन भगत ने किया ट्वीट-हिंदुओं के त्योहारों में ही ऐसा क्यों?
इस ऐलान से आम आदमी के लिए पेट्रोल और डीजल में प्रति लीटर 2 रुपये की कटौती हुई. अब केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और कटौती करने के लिए दबाव बनाने की तैयारी कर ली है.