वाराणसी: सिगरा स्टेडियम का संचालन करेंगे साई और खेल विभाग, पीएम ने किया था लोकार्पण
वाराणसी के सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में संचालन को लेकर जल्द ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और यूपी खेल विभाग के बीच एमओयू होगा। साई के अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर खेल विभाग को भेज दिया है। जल्द ही सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, तैराकी, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और आउटडोर खेलों का संचालन जिला खेल और विकास प्रोत्साहन विकास समिति करेगी।
खेल विभाग समिति को हर साल ढाई करोड़ देगा। जबकि नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) और हॉस्टल का संचालन साई करेगा। स्टेडियम 66,782 स्कवेयर मीटर एरिया में 320 करोड़ रुपये की लागत से दो फेज में बना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा से युक्त स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय कोच खिलाड़ियों को ट्रेंड करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिगरा स्टेडियम की नवनिर्मित खेल सुविधाओं का लोकार्पण कर दिया है। 2022 में स्टेडियम का जीर्णोद्धार शुरू हुआ था। मार्च 2023 में प्रधानमंत्री ने 120 करोड़ से तैयार फर्स्ट फेज का उद्घाटन किया तो उम्मीद थी कि अब खिलाड़ियों को राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उद्घाटन के बाद भी स्टेडियम एक साल तक बंद रहा। 20 अक्तूबर 2024 को पीएम मोदी ने दो सौ करोड़ रुपये से निर्मित दूसरे और तीसरे फेज का उद्घाटन किया। इसका निर्माण स्मार्ट सिटी ने करवाया है। एथलेटिक ट्रैक का निर्माण पूरा होने के साथ उपकरण इंस्टॉल कर दिए गए हैं।
एनसीओई इंडोर के चार खेलों का देगा प्रशिक्षण
नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सिगरा स्टेडियम में चार खेलों का प्रशिक्षण देगा। इसमें कुश्ती, निशानेबाजी, मुक्केबाजी और तलवारबाजी शामिल है। स्मार्ट सिटी ने उपकरणों को इंस्टॉल कर दिया है। संचालन की प्रक्रिया प्रक्रिया पूरी करने के बाद खेलों का आयोजन शुरू होगा।
आउटडोर में छह खेलों का प्रशिक्षण
सिगरा स्टेडियम के आउटडोर में प्रैक्टिस क्रिकेट पिच, फुटबॉल मैदान के अलावा वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस और बैडमिंटन के एक-एक कोर्ट स्मार्ट सिटी ने बनाए हैं। बाहर टहलने का ट्रैक बनाया गया है।
बोले अधिकारी
सिगरा स्टेडियम के संचालन के लिए जल्द ही भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल विभाग में एमओयू हो जाएगा। मॉर्निंग वॉकर्स और खिलाड़ियों के कार्ड दिसंबर से बनेंगे। फरवरी या मार्च में खेलों का कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। – कौशल राज शर्मा मंडलायुक्त वाराणसी।