वाराणसी: मेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो का आयोजन

फैशन शो तो आपने बहुत से देखे होंगे लेकिन काशी का ये शो थोड़ा अलग दिखा यहां दिव्यांगों के प्रति सम्मान भाव के साथ उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़कर उनके सशक्तिकरण को दर्शाया गया। दिव्यांग भी इस कार्यक्रम में आकर उत्साहित दिखे।

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं उनको राष्ट्र की मुख्य धारा में सम्मिलित करने हेतु अनमोल सेवा समिति व दिव्य समाज वाराणसी द्वारा बाबतपुर स्थित बनारस किला में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फैशन शो का आयोजन हुआ। इसमें दिव्यांगों के लिए रैंप बना जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग महिला व पुरुष ने फैंसी ड्रेस में कैट वाक् किया जिसे देखकर जनसभा न केवल अचंभित रह गई बल्कि तालिया के गड़गड़ाहट से उनका उत्सवर्धन व समर्थन किया।

फैशन शो 2024 के बेस्ट अवार्ड राजेश जी ग्वालियर रहे तथा महिला में डॉ दीप्ति भटनागर रही है। पूरे देश लगभग 70 दिव्यांग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अशोक चौरसिया जी, श्री अरविंद चक्रवाल, राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ संजय चौरसिया जी, प्रो मंगला कपूर एवं रोटरी क्लब के अजय दुबे, इंदु दुबे व मिस्टर नॉर्थ इंडिया राहुल चौरसिया, डॉ सीमा मिश्रा, सुखीजा एवं नीलू राय, मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी व बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Back to top button