वाराणसी: 31 दिसंबर और एक जनवरी की शाम को नहीं होगा नौका संचालन

नए साल पर नौका विहार करने वालो के लिए निराश करने वाली खबर है। सुरक्षा और भीड़ को ध्यान में रखते हुए 31 दिंसबर और 1 जनवरी को नौका संचालन प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है।

नए वर्ष पर गंगा में नौका संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। बुधवार को जलपुलिस और मांझी समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया। नववर्ष की पूर्व संध्या और नववर्ष पर होने वाली भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

जल पुलिस ने नाविकों को सख्त हिदायत दी है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को गंगा पार शाम के चार बजे के बाद कोई नाव नहीं जाएगी। आरती के बाद 31 तारीख और एक तारीख को कोई भी नाविक नौका संचालित नहीं करेगा। जो भी नाविक इसका उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button