वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के विरोध में आज कटड़ा बंद, धरना-प्रदर्शन करेगी संघर्ष समिति
संघर्ष समिति ने धर्मनगरी से चरण पादुका तक सभी दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है। श्री माता वैष्णो देवी संर्घष समिति ने बंद को लेकर कल मुनादी करवाई और दुकानदारों से समर्थन मांगा।
ताराकोट रेापवे परियेाजना के विरोध में आज कटड़ा बंद रहेगा। संघर्ष समिति ने धर्मनगरी से चरण पादुका तक सभी दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है। श्री माता वैष्णो देवी संर्घष समिति ने बंद को लेकर कल मुनादी करवाई और दुकानदारों से समर्थन मांगा।
समिति ने माता वैष्णो देवी मार्ग पर कार्य करने वाले मजदूरों से काम बंद रखने के लिए कहा है। लगभग एक महीने से जारी रोपवे के विरोध में प्रदर्शन को और धार देने का समिति ने निर्णय लिया है। संर्घष समिति के पदाधिकारियों कहा कि होटल, गेस्ट हाउस, टेक्सी, ऑटो चालकों सहित सभी दुकानदार सुबह 11 बजे शालीमार पार्क में इक्कठे हों।
यहां मंत्रणा के बाद संघर्ष की आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। इसके बाद अप्पर बाजार, मुख्य बाजार से होते हुए श्रीधर चौक में धरना प्रर्दशन किया जाएगा। संघर्ष समिति को कांग्रेस और पीडीपी समेत विभिन्न दलों ने समर्थन देने की घोषणा की है।
पूर्व मंत्री जुगर किशोर शर्मा ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, हमारा मानना है कि यह परियोजना गलत तरीके से बनाई गई है और हितधारकों को बेरोजगार बनाने के अलावा हमारी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। हमने इस मुद्दे पर उप राज्यपाल द्वारा गठित डिवीजनल कमिश्नर की अगुवाई वाली समिति को बार-बार यह स्पष्ट कर दिया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनकारी मंदिर बोर्ड के खिलाफ नहीं बल्कि रोपवे परियोजना के खिलाफ हैं।
प्रशासन पर समाधान न निकालने का आरोप
पूर्व मंत्री ने कहा, हमारा मानना है कि इस परियोजना तीर्थयात्रा प्रभावित जाएगी और कटड़ी की आर्थिक स्थिति भी खराब होगी। समिति ने विरोध फिर से शुरू करने का फैसला किया है, जिसे पिछले महीने जिला प्रशासन के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया था। हमें 15 दिसंबर तक इस मुद्दे पर समाधान का वादा किया गया था, लेकिन कुछ नहीं किया गया।
प्रदर्शनकारी बोले, मंदिर का इतिहास नहीं खत्म होने देंगे
संघर्ष समिति के चेयरमैन वली राम राणा, सदस्य करण सिंह, प्रताप सिंह, सोनू ठाकुर, मजदूरों के नेता भूपेंद्र सिंह व सोहन सिंह ने कहा, बाण गंगा चरण पादुका और अर्धकुंवारी मंदिर का इतिहास खत्म नहीं होने देंगे। इस मौके पर ओंकार सिंह, बरुण मगोत्रा, अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा, मोहल सिंह, कमलेश कुमार, दीपक कुमार, राम प्रकाश सुरी सहित हजारों की संख्या में युवा और स्थानीय लोग मौजूद थे।
इसलिए हो रहा विरोध
श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ताराकोट मार्ग से सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर के मार्ग पर 250 करोड़ रुपये की लागत से यात्री रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया था। यात्रा मार्ग के दुकानदार, पिट्ठू और पालकीवालों के साथ स्थानीय लोग इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। उन्हें अपनी आजीविका के नुकसान का डर है।