भारतीय वायुसेना में रिक्त पद, जल्द करे आवेदन

भारतीय वायुसेना ने सिविलियन के दो तरह के कुल 95 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी नियुक्तियां एयर हेडक्वार्टर, नई दिल्ली में की जाएंगी। हालांकि चयनित अभ्यर्थियों को देशभर में कहीं भी नियुक्ति दी जा सकती है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2017 है। पद से संबंधित अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं : 

Vacant post in Indian Air Force, soon to apply

सुपरिंटेंडेंट (स्टोर), पद : 55  (अनारक्षित : 40)

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक हो। या समकक्ष योग्यता हो।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400  रुपये।

स्टोर कीपर, पद : 40 (अनारक्षित : 32)

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण हो। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900  रुपये।

आयु सीमा (दोनों पद)

  • न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी। 
  • ओबीसी वर्ग को तीन साल, एससी/ एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया 

  • लिखित परीक्षा और स्किल/ प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। परीक्षा नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। 
  • स्किल/प्रैक्टिकल टेस्ट क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट में इसके अंक नहीं जोड़े जाएंगे।

आवेदन शुल्क : किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन डाक से ही भेजना होगा। इसके लिए सबसे पहले आवेदन पत्र का प्रोफॉर्मा डाउनलोड करना होगा।  इसके लिए वेबसाइट पर लॉगइन करें।
  • अब सर्च बॉक्स में DAVP/10801/11/0037/1718  टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।  ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा ।
  • यहां (PDF) Application Form – DAVP…… लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करें। इस तरह नया हाइपरलिंक www.davp.nic.in/ WriteReadData/ ADS/eng_10801_37_1718b.pdf  खुलेगा और पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा।  इस विज्ञापन में दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें और पद से जुड़ी योग्यता जांच लें। 
  • इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रारूप संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। अब इसमें मांगी गई शैक्षणिक और अन्य जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें।  
  • फिर फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाएं और उसपर अपने हस्ताक्षर करें। 
  • अब फॉर्म के साथ दिए एडमिट कार्ड पर भी अपना पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं। 
  • इसके बाद भरे गए आवेदन फॉर्म को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी को संलग्न कर डाक से तय पते पर भेज दें। 
  • आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ…….. (आवेदित पद का नाम) एंड कैटेगरी………लिखें

आवेदन के साथ भेजें ये दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र (दसवीं की मार्कशीट)
  • समस्त शैक्षणिक सर्टिफिकेट और मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी।
  • फोटो लगा हुआ एडमिट कार्ड 
  • दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • 05 रुपये का डाक टिकट लगा स्वपता लिखा लिफाफा
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

यहां भेजें आवेदन
डायरेक्टर पीसी (एएचसी), एयर हेडक्वार्टर, जे ब्लॉक, नई दिल्ली-110106

आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 10 सितंबर 2017   

Back to top button