6 महीने से खाली पद पर आये सीनियर IAS एल वेंकटेश्वर लू, बने UP के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
-
लखनऊ. सीनियर आईएएस अफसर एल वेंकटेश्वरलू को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 अफसरों के नाम का पैनल भेजा था जिसमें से 1991 बैच के अफसर एल वेंकटेश्वरलू का चयन चुनाव आयोग ने किया। विगत 6 महीने से यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का पद खाली पड़ा था।
बता दें, प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने के बाद मार्च में मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए थे। तब से प्रदेश में यह पद खाली चल रहा था। प्रदेश सरकार ने इस पद के लिए 3 अफसरों के नामों का पैनल भेजा था। लेकिन पहले वाले पैनल को चुनाव आयोग ने वापस कर दिया था।ये भी देखें:- अभी अभी: हनीप्रीत के पति ने खोले राज बताया खुलेआम NUDE होकर करते थे ये सब, दिखाया…
इसके बाद आयोग ने प्रदेश सरकार से नया पैनल भेजने के लिए कहा था। यूपी सरकार ने 1986 बैच के अफसर कुमार कमलेश, 1989 बैच की अफसर डिंपल वर्मा और 1991 बैच के अफसर एल वेंकटेश्वरलू के नाम का नया पैनल भेजा था। भारत निर्वाचन आयोग ने एल. वेंकटेश्वरलू के नाम पर अपनी मुहर लगा दी।