उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना ने किया अभ्यास

भारत-चीन सीमा से लगा होने के चलते चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा वायुसेना के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जहां आज वायुसेना ने अभ्यास किया।

चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना ने अभ्यास किया। आगरा एयरबेस से वायुसेना का मल्टीपर्पज एएन 32 विमान पहुंचा। लैंडिंग और टेक ऑफ का आधे घंटे तक चार बार अभ्यास।फ किया  गया। अभ्यास के बाद विमान वापस आगरा एयरबेस रवाना हुआ।

वायुसेना के इस अभ्यास के लिए एटीसी की टेक्निकल टीम गत रविवार शाम को ही चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पहुंच गई थी। अभ्यास के दौरान डॉक्टर, एंबुलेंस और फायर फाइटिंग टीम भी हवाई अड्डे पर तैनात रही।

बता दें कि उत्तरकाशी जनपद भारत-चीन सीमा से लगा होने के चलते ये हवाई अड्डा वायुसेना के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जिसके चलते वायुसेना यहां समय-समय पर अपने हेलिकॉप्टर व विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास करती रहती हैं।

Back to top button