उत्तराखंड: यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं से 8.5 करोड़ ज्यादा वसूले

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत उपभोक्ताओं से बिजली खरीद के 8.51 करोड़ रुपये अधिक वसूल लिए। अब यह रकम आगामी बिजली बिल में समायोजित की जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

दरअसल, यूपीसीएल हर महीने बिजली खरीद के हिसाब से उपभोक्ताओं से बिजली बिल में वसूल या छूट का प्रावधान करता है। चूंकि यह बिजली खरीद अनुमानित होती है, इसलिए इसमें स्पष्टता नहीं होती। यूपीसीएल ने मार्च तक की तिमाही में 28.17 करोड़ की बिजली खरीदी, जिसके सापेक्ष उपभोक्ताओं से 36.68 करोड़ की वसूली की गई। लिहाजा, आठ करोड़ 51 लाख रुपये अधिक की वसूली की गई है।

यूपीसीएल ने नियामक आयोग में एफपीपीसीए के एप्रूवल के लिए अपील दायर की थी। इसमें खुद यूपीसीएल ने अधिक वसूली की बात स्वीकार की थी। नियामक आयोग अध्यक्ष एमएल प्रसाद, सदस्य विधि अनुराग शर्मा की पीठ ने यह रकम आगामी महीने में उपभोक्ताओं के बिजली बिल में समायोजित करने के निर्देश दिए।

Back to top button