उत्तराखंड: 13 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म, BJP नेता पर लगा आरोप
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधान सभा में 13 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की खबर सामने आ रही है। इस दुष्कर्म मामले का आरोप क्षेत्रीय भाजपा नेता पर लगा है, जो कि बेहद निंदनीय है। वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है।
दरअसल, आरोप है कि बकरी चराने गई एक नाबालिग लड़की को अकेली देखकर क्षेत्रीय भाजपा नेता ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। वहीं इस घटना के बारे में जब परिजनों को सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र के मोलेखाल थाने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द आरोपी नहीं पकड़ा गया तो आज यानी शनिवार को वे चक्का जाम करेंगे।
वहीं एसडीएम सल्ट ने जानकारी दी है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में शिकायत मिली है। वहीं इस घटना को लेकर लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है। इसमें जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहना संभव होगा, फिलहाल लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।