12 जनवरी को होगी उत्तराखंड एसआई भर्ती परीक्षा
उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस) भर्ती परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ उम्मीदवारों को एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी। इसके तहत अभ्यर्थी कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर जा सकते हैं जिसमें आधार कार्ड वोटरआईडी कार्ड या फिर आधार कार्ड में से कोई भी दस्तावेज लेकर आ सकते हैं। बिना प्रवेश पत्र के अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस) भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। यह जानकारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से दी गई है। आयोग ने इस बारे में डिटेल में सूचना जारी करते हुए कहा है कि, गृह विभाग के तहत सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस), और प्लाटून कमांडर, पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 के लिए लिखित परीक्षा बारह जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस एग्जाम के लिए हॉल टिकट 2 जनवरी, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी निर्धारित शेड्यूल के अनुसार एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।
साथ ही परीक्षार्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद ही हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आराम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
UKPSC SI Exam Admit Card 2024: उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस) समेत अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर एसआई और अन्य पदों के एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
UKPSC SI Exam Admit Card 2024: परीक्षा के बाद रिलीज हो सकती है आंसर-की
उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा सफलतापूर्व संपन्न होने के बाद आयोग की ओर से प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा सकती है। आयोग इस परीक्षा के लिए अस्थायी उत्तरकुंजी जारी करने के बाद कैंडिडेट्स इस पर ऑब्जेक्शन मांग सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को चार से पांच दिनों का समय दिया जा सकता है। इसके बाद , अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क के साथ ऑब्जेक्शन सबमिट करना होगा। एकत्र होने वाली आपत्तियों पर आयोग की ओर से समीक्षा की जाएगी। इसके बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदको को पोर्टल् पर विजिट करना होगा।