उत्‍तराखंड में 86 लाख पार पहुंचा कोरोना वैक्‍सीनेशन का आकड़ा

टीकाकरण के मामले देश ने दो सौ करोड़ का आंकड़ा प्राप्‍त कर लिया है। देश में जनवरी 2021 में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। वैक्सीनेशन के मामले में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। कोविन पोर्टल मुताबिक, भारत रविवार को दोपहर करीब 12 बजे कोरोना टीकाकरण के 200 करोड़ डोज के लक्ष्य को पूरा किया।

उत्‍तराखंड राज्‍य की बात करें तो यहां अब तक 85 लाख 83 हजार 746 लोग कोरोना की दोनों डोज लगावा चुके हैं। उत्‍तराखंड राज्‍य कंट्रोल रूप के आंकड़ों के अनुसार, 14 जुलाई गुरवार तक राज्‍य का यह आंकड़ा 86 लाख के पास पहुंच गया था। वहीं, दूसरी ओर 18 साल से ऊपर के 75 लाख 77 हजार 700 लोग वैक्‍सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं।

किशोर वर्ग भी दिखा रहा है टीकाकरण में रुचि

राज्‍य में 15 से 17 वर्ष तक के किशोरों में से पांच लाख 27 हजार 662 को वैक्‍सीन की पहली डोज, जबकि चार लाख 40 हजार 466 किशोरों को दूसरी डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष की उम्र में तीन लाख 80 हजार 523 को पहली डोज, जबकि दो लाख 56 हजार 436 को वैक्‍सीन की दूसरी डोज लग चुकी है।

सात लाख से ज्‍यादा को लगी प्रिकाशन डोज

राज्‍य में प्रिकाशन डोज की बात करें तो अब तक सात लाख 43 हजार 302 को प्रिकाशन डोज लग चुकी है।

एक लाख से ज्‍यादा फ्रंटलाइन वर्कर को लगी दोनों डोज

राज्‍य में करीब एक लाख 88 हजार 927 फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज लग गई है, जबकि एक लाख 88 हजार 481 को कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज लगी है।

जिले वार आंकड़े

(18 से ऊपर दोनों डोज लगवाने वाले)

  • अल्‍मोड़ा——358310
  • बागेश्‍वर——173120
  • चमोली——271802
  • चंपावत——173772
  • देहरादून——1487865
  • हरिद्वार——1464759
  • नैनीताल——741077
  • पौड़ी————438502
  • पिथौरागढ़——320105
  • रुद्रप्रयाग——160791
  • टिहरी————368787
  • यूएस नगर——1390819
  • उत्‍तरकाशी——227991
  • कुल——7577700

राज्‍य में हेल्‍थ केयर वर्कर की बात करें तो इनमें एक लाख 20 हजार 217 को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग गई है, जबकि एक लाख 20 हजार 713 ने पहली डोज लगवाई है।

जिले वार आंकड़े

(15 से 17 वर्ष, दोनों डोज लगवाने वाले)

अल्‍मोड़ा——23480

बागेश्‍वर——13214

चमोली——19038

चंपावत——12707

देहरादून——79681

हरिद्वार——51974

नैनीताल——41561

Back to top button