उत्तराखंड पुलिस का एक्नेशन, यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर इनाम होगा घोषित

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून के एसएसपी को सड़क पर बैठकर शराब पीने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर इनाम घोषित करने की कार्रवाई शुरू करने को कहा है। उसकी संपत्तियां भी कुर्क करने की कार्रवाई के लिए भी डीजीपी ने कहा है। डीजीपी के निर्देश के बाद एसएसपी की ओर से इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

तमाम कोशिशों के बावजूद देहरादून पुलिस अब तक बॉबी को नहीं खोज पायी है। वह सोशल मीडिया पर तो सक्रिय है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गुरुग्राम गई थी, वहां भी वह नहीं मिला। इसके अलावा उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मंगलवार को उसके देहरादून कोर्ट में सरेंडर करने की संभावना थी, लेकिन वह वहां भी नहीं आया और पुलिस उसका इंतजार करती रही।

विगत दिनों ब्लॉगर ने कैंट क्षेत्र में एक स्थानीय नेता के साथ घूमकर सड़क पर बैठकर शराब पी थी। उसका वीडियो वायरल हुआ था। इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि एसएसपी को उस पर इनाम घोषित करने और उसकी संपत्तियां कुर्क करने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button