उत्तराखंड: चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के डॉक्टरों ने सल्ट विधायक से की मुलाकात

उत्तराखंड में अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा में पोस्ट मार्टम में आ रही दिक्कतों को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के डॉक्टरों ने सल्ट विधायक से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसी के साथ ही सल्ट या भिकियासैंण में ही पोस्ट मार्टम भवन बनाने की मांग की है।

दरअसल, सल्ट क्षेत्र में दुर्घटना या अन्य कारणों से मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत लाया जाता है। इसके अलावा रानीखेत राजकीय चिकित्सालय से डॉक्टरों को सल्ट या भिकियासैंण जाना होता है। ऐसे में रानीखेत गोविन्द सिंह महरा राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्थाएं भी चरमरा जाती हैं। बता दें कि डीएम या सीएमओ के निर्देश पर कई बार चिकित्सकों को ओपीडी या ऑपरेशन छोड़ कर पोस्टमार्टम के लिए जाना पड़ता है। इसी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ रानीखेत के अध्यक्ष डॉ0 अशोक टम्टा व मुख्य सलाहकार डॉ0 डी एस नेगी ने सल्ट विधायक महेश जीना से मुलाकात की और उन्हें समस्या से अवगत कराया।

वहीं, विधायक महेश जीना ने कहा कि रानीखेत राजकीय चिकित्सालय से डॉक्टरों को सल्ट या भिकियासैंण में पोस्टमार्टम के लिए आने पर अस्पताल की सेवाएं प्रभावित होती है। इसके अतिरिक्त मृतकों के परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मामले में सल्ट विधायक महेश जीना ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और सल्ट या भिकियासैंण में पोस्टमार्टम भवन बनाने के लिए कहा है।

Back to top button