उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी-UKSSSC परीक्षाओं में नकल आरोपियों की रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड सरकार का सख्त ऐक्शन

उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी-UKSSSC परीक्षाओं में नकल आरोपियों की रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड सरकार ने सख्त ऐक्शन लिया है। भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अभ्यर्थियों को नोटिस भेजने के बाद सरकार की ओर से कार्रवाई की गई है। सरकार के ऐक्शन के बाद अब यह सभी अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे। 

भर्ती परीक्षाओं में नकल आरोपी 180 अभ्यर्थियों पर सख्त ऐक्शन हुआ है। नकल अभ्यर्थियों पर पांच साल तक रोक लगा दी है। आयोग ने इन्हें गत 10 अप्रैल को नोटिस भेजा था, अब प्राप्त जवाब के आधार पर आयोग ने इस प्रकरण में अंतिम कार्रवाई कर दी है। भर्ती  पेपर लीक की जांच कर एसटीएफ की रिपोर्ट में इन आरोपियों के नाम सामने आने पर आयोग ने गत दस अप्रैल को इन्हें नोटिस जारी कर, अपना पक्ष रखने को कहा था।

आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि इनमें से कुछ को भेजे गए नोटिस बैरंग लौट गए। इस कारण आयोग ने इन्हें सार्वजनिक रखकर अपना पक्ष रखने को कहा, इसके बावजूद कई के जवाब आयोग को नहीं मिले। जबकि जिनके जवाब मिले हैं, उन्होंने अपने बचाव में कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया है।

Back to top button