उत्तराखंड पंहुचा अक्षय का स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा राज्यभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संकल्प लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कई अहम् घोषणाएं भी की साथ ही बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को राज्य के स्वच्छता अभियान के साथ जोड़ने की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री रावत ने अपनी अहम् घोषणाओं में एक घोषणा यह भी की कि, 31 मार्च 2017 तक शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ पूरे राज्य को खुले में शौच से मुक्त बना दिया जाएगा.Uttarakhand from Akshaya

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि, इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को राज्य के स्वच्छताअभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि, राज्य सरकार ने सूबे के सैनिक व अर्द्धसैनिक बलों के ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले जवानों के आश्रितों को राज्य सरकार नौकरी भी देगी.

इसे भी पढ़े: Bigg Boss की विनर, शादी के 8 साल बाद ले रही तलाक

इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने अक्षय कुमार से फोन पर बात की. उन्होंने बताया की अक्षय ऐसे राज्य के लिए इस अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाने में गर्व महसूस कर रहे है जहाँ चारधाम जैसे तीर्थ स्थान स्थित है.

Back to top button