उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट आया सामने, पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ में बर्फबारी से लेकर बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री सहित चारों धामों पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मौसम पर सतर्क रहने की जरूरत है। उत्तराखंड मौमस पूर्वानुमान में चार धाम यात्रा रूट पर अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। ऐसे में अब तीर्थ यात्रियों से अपील है कि चार धाम यात्रा रूट पर मौसम पर सतर्क रहें। 22 अप्रैल से गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री उत्तराखंड चार धाम को पहुंच रहे हैं।

खराब मौसम की वजह से तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ में बर्फबारी और चारों धामों में खराब मौसम से तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गईं थीं। ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। उत्तराखंड में 23 मई से फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने 23 और 24 तारीख के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Back to top button