उत्तराखंड: दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता घर बैठे कर सकेंगे मतदान

नैनीतालः लोकसभा चुनाव में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता घर बैठे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। इसके लिए निर्वाचन कर्मियों की ओर से सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई हैं।

आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी और अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर तय किया गया है कि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर बैठे मतदान कर सकेंगे। उनके लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि लालकुआं और हल्द्वानी विधानसभा में दिव्यांग मतदाता की संख्या 1724 जबकि इसी प्रकार बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1565 है। शिव चरण द्विवेदी ने कहा कि ये सभी लोग घर बैठे पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि नैनीताल जिले में छह यूथ बूथ बनाए गए हैं। जिन मतदान केन्द्रों पर युवा मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है या फिर जिस मतदान केन्द्र की पैदल दूरी सबसे अधिक है, उसे यूथ बूथ के लिए चयनित किया गया है।

नैनीताल विधानसभा में राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट, भीमताल में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलुवाताल, हल्द्वानी में एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी, कालाढूंगी में अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज कालाढूंगी और इसी प्रकार रामनगर विधानसभा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय छोई को यूथ बूथ बनाया गया है।

Back to top button