उत्तराखंड निकाय चुनाव: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने हल्द्वानी में चुनाव समिति की ली बैठक

उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने हल्द्वानी में चुनाव समिति की बैठक ली। इस बैठक में मेयर पद के प्रत्याशी गजराज बिष्ट को विजयी बनाने हेतु संगठन द्वारा बनाई गई योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही इस पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं, इस बैठक में BJP के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, मेयर प्रत्याशी ग़जराज बिष्ट समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

इस बैठक के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा मीडिया से मुख़ातिब हुए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि निकाय चुनाव प्रबंधन बेहतर बनाने के लिए हर संभंव प्रयास किए जा रहे है। अजय टम्टा ने कहा कि डबल इंजन सरकार का फायदा ट्रिपल इंजन सरकार यानी कि नगर पालिका, मेयर और पंचायत में तब्दील होने जा रहा है।

कहा कि हल्द्वानी नगर निगम में तीसरी बार बीजेपी अपना परचम लहराने जा रही है। अजय टम्टा ने कहा की उत्तराखंड में इस समय जिस तरह का माहौल है उससे यह लग रहा है कि राज्य के अधिकतर निकायों में बीजेपी की स्थिति बहुत बेहतर है।

अजय टम्टा ने कहा कि जनता यह समझ चुकी है की केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में यदि प्रदेश में विकास की गति को आगे बढ़ाना है तो उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार को लाना होगा।

Back to top button