उत्तराखंड : पिथौरागढ़, गौचर, जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले पिथौरागढ़, गौचर, जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर विमान, सहस्त्रधारा से चमोली जिले के गौचर और उत्तरकाशी जिले के जोशियाड़ा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा हवाई सेवाएं राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होने जा रही हैं। उड़ान योजना के तहत 18 स्थानों पर हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। हवाई सेवाओं के शुरू होने से राज्य में पर्यटन व आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इसके साथ ही सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ के लोगों को दिल्ली आने-जाने के लिए एक नया विकल्प मिल सकेगा। देहरादून से जोशियाड़ा की हवाई यात्रा केवल 40 मिनट और गौचर की यात्रा मात्र 50 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
दिल्ली से पिथौरागढ़ 1.25 घंटे में पहुंच सकेंगे। सीएम धामी ने कहा, पहले पहाड़ों के दुर्गम रास्तों को पार करने में घंटों लगते थे, अब एक घंटे के अंदर ही सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
20 नवंबर के बाद बढ़ेगा किराया
सहस्त्रधारा से गौचर व जोशियाड़ा के लिए सप्ताह में छह दिन नियमित रूप से हेली सेवा संचालित होगी। शुरूआत में दोनों स्थानों का किराया प्रति यात्री तीन हजार है। जबकि 20 नवंबर के बाद गौचर के लिए 3600 रुपये और जोशियाड़ा के लिए 3300 रुपये प्रति यात्री किराया देना होगा। हवाई सेवा के लिए वेबसाइट https://booking.pawanhans.co.in पर टिकट बुकिंग की सुविधा है।
सप्ताह में तीन दिन चलेगी पिथौरागढ़ की फ्लाइट
एलायंस एयर के माध्यम से दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को हवाई सेवा संचालित होगी। 14 नवंबर तक प्रति यात्री किराया 2499 रुपये तय किया गया। इसके बाद 16 नवंबर से दिल्ली से पिथौरागढ़ का किराया 6999, पिथौरागढ़ से दिल्ली का किराया 7447 प्रति व्यक्ति होगा।
ये रहे मौजूद
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक उमेश शर्मा काऊ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा सोनिका, एसीईओ दयानंद सरस्वती, कार्यकारी निदेशक पंवन हंस संजय, एलायंस एयर से रंजन दत्ता, आरसी शर्मा मौजूद थे। वर्चुअल माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा कार्यक्रम में शामिल हुए।