उत्तराखंड: अभिनव कुमार बने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक

पूर्व डीजीपी अशोक कुमार का 30 नवंबर को कार्यकाल ख़त्म हो गया है। जिसके बाद नवनियुक्त डीजीपी अभिनव कुमार ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक की कमान संभाल ली है।
चार्ज लेने के बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकतायें बताई। उन्होंने मीडिया से पुलिस विभाग की खुल कर आलोचना करने की बात की|
दरअसल जब डीजीपी अभिनव कुमार से पूछा गया कि पुलिस विभाग की कार्यशैली को वह किस तरह देखते है। इसे बेहतर करने के लिए किस तरह कार्य किया जा सकता है | इसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि यदि पुलिस विभाग की कोई गड़बड़ी मीडिया के सामने आती है। मीडिया को खुलकर इसकी आलोचना की जानी चाहिए ताकि अधिकारीयों के संज्ञान में यह बात आ सके और विभाग अपनी गलतियों से सीख कर और बेहतर बन सके।





