उत्तर प्रदेश: वन विभाग की तत्परता ने बचाई घायल ‘सारस’ की जान

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों आपने आरिफ और सारस की कहानी खूब सुनी थी लेकिन आज हम जिस सारस की बात करने जा रहे हैं वह कुशीनगर जिले के खड्डा वन रेंज अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर गोन्हा गांव का है। जहां पर एक सारस पक्षी घायल अवस्था में ग्रामीणों को दिखा जिसके बाद उन्होंने तत्काल वन रेंज कार्यालय को फोन किया।

जैसे ही इसकी सूचना वन क्षेत्र अधिकारी प्रकाश पांडे को हुई तो मौके से दलबल के साथ वह गांव में पहुंचे और देखा की सारस पक्षी जिसका एक पंख टूटा हुआ था और वह घायल अवस्था में तड़प रहा था, फिर क्या तत्काल उन्होंने उस पक्षी को वहां से उठाया और अपनी गाड़ी में बैठाकर वन कार्यालय ले आए। जहां पर डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज किया गया और उसकी जान बच गई। वहीं इस वाक्य के बाद वन अधिकारी की लोग खूब सराहना करते व धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं।

Back to top button