उत्तर प्रदेश: आजम के बाद अब उनके रिश्तेदारों परआयकर विभाग की रेड

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आजम खान को हेट स्पीच के मामले में सजा भी सुनाई जा चुकी है. इसके चलते उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो गई थी .इसके अलावा आजम खान की रामपुर में मौलाना अली जौहर नाम की यूनिवर्सिटी भी जांच एजेंसियों के रडार पर है. इसी यूनिवर्सिटी को मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट संचालित करता है. आरोप है कि आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए तमाम जमीन अधिग्रहण की थी साथ ही इस बार आजम खान के साथ इनके बडे बेटे अब्दुला आजम और पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है
आपको बता दें अब आयकर विभाग के निशाने पर सपा नेता के करीबी ठेकेदार निशाने पर आ गए हैं। शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की छह टीमों ने शहर में ठेकेदारों के यहां छापेमारी की। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के माला रोड स्थित सपा नेता के करीबी ठेकेदार फरहत अली खां के यहां कार्रवाई की वही सभी दस्तावेजों और एक-एक चीज को बारीकी से खंगाला जा रहा है. पूर्व मंत्री आजम ने आयकर अधिकारियों को बताया कि उनका एकमात्र आय का स्रोत भैंसों की डेयरी है. दूध बेचने से दिन का ₹20000 आता है, उसी आमदनी से घर चलता है
बता दें तीन दिन से लगतार आजम के घर से लेकर करिबियों औऱ रिश्तदारों के घर IT टीम सुबह से ही जांच पड़ताल कर रही है। इसके अलावा गंज थाना क्षेत्र के घेर नज्जू खां में भी दो ठेकेदारों के यहां छापेमारी की गई है। इसी तरह टीम ने शहर के अन्य तीन स्थानों पर छापेमारी की है। टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही है। यह ठेकेदार पिछले काफी समय से निशाने पर हैं। इन ठेकेदारों ने गांधी समाधि, शहर के चार गेटों के साथ ही मुख्य भवनों के निर्माण कराए हैं।
आयकर विभाग अधिकारियों के सामने छलका आजम खान का दर्द
आपको बता दें आजम खान के घर में चल रही कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स से बातचीत में आजम खान ने अपना दुखड़ा रोया.साथ ही कहा कि सरकार मेरे पर अब तानशाही कर रही है वरिष्ठ सपा नेता ने पार्टी के खिलाफ भी अपनी नाराजगी निकाली. साथ ही आरोप लगाया कि बिजली विभाग ने मेरे लिए अलग से फीडर लगा रखा है, इसलिए जब मन चाहे बिजली काट के प्रताड़ित करते हैं. यही नहीं, नगर निगम मेरे यहां नालियों की सफाई नहीं करता. नाले में पानी भर जाता है. हम लोग नरक की जिंदगी जी रहे हैं. वहीं, आयकर विभाग के अधिकारी भी आजम खान को दिन में पांच बार नमाज पढ़ने और आराम करने के लिए समय दे रहे हैं.
वही इनकम टैक्स की कार्रवाई लगतार तीन दिन से इन –इन जगहो पर हो रही है रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ, MP के विदिशा में यह कार्रवाई हुई है. आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट IT के निशाने पर है. रामपुर में बड़ी छापेमारी टीम मौजूद है. लगभग 40 लोगों की टीम अभी भी आजम खान के आवास पर मौजूद है और बाहर अर्धसैनिक बल भी तैनात हैं.
सपा बोली- योगी सरकार के झूठे आरोपों में फस रहे आजम ..
आपको बता दें आजम खान के यहां छापों पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, ऐसा लगता है कि दिल्ली में बैठे लोग हताशा में ये कदम उठा रहे हैं. वही रामगोपाल यही नही रूके उन्हों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर आजम खान पर सैकड़ों झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए. जहां तक इनकम टैक्स छापों की बात है तो मुझे नहीं लगता कि उनके जैसे ईमानदार आदमी के घर पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए. उनके पास अपना कुछ भी नहीं है, यूनिवर्सिटी से संबंधित जो कुछ है, वह सार्वजनिक है. अगर लोग राजनीति में इतने छोटे स्तर पर गिर जाएंगे तो यह किसी के लिए भी सही नहीं होगा.
अधिकारी से आजम खान ने कहा पार्टी ने नही दिया साथ…
वही दूसरी तरफ चल रहे जांच से जुड़े एक अधिकारी ने को बताया कि अपनी समाजवादी पार्टी को लेकर आजम खान का दर्द लगातार दिख रहा है. आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला खान दोनों ही अपनी जेल में गुजारे दिनों की कहानी आयकर अधिकारियों को बता रहे थे. आजम खान ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें पार्टी से उतनी मदद नहीं मिली, जितनी मिलनी चाहिए थी. इसके साथ ही एक वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत में आजम खान ने कहा, जिन लोगों को मैंने सत्ता में काबिज करवाया, वही लोग साथ दे देते तो यह हालत न होती. हालांकि, मुझे कोई चिंता नहीं है. मेरे साथ यहां की पब्लिक का सपोर्ट है, जिन्होंने 10 बार से ज्यादा बाद मुझे विधायक बनाया.