अब मार्केट के सभी ब्यूटी प्रोडक्ट को भूलकर, इस तरह नमक के इस्तेमाल से बनाये अपने चेहरे बेहद खूबसूरत

खूबसूरत चेहरा और बेदाग त्वचा बनाए रखना बहुत मुश्किल काम है। धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण के कारण त्वचा की कोशिकाएं गंदी और मृत हो जाती हैं और आपकी खूबसूरती कम होती रहती है। लेकिन नमक का इस्तेमाल करके आप खोई हुई खूबसूरती को दोबारा पा सकते हैं। इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट, सोडियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम चेहरे की मृत कोशिकाओं को हटाने और पुरानी कोशिकाओं को स्वस्थ बनाने के काम आता है। त्वचा के साथ यह आपकी कई चीजों को स्वस्थ बनाने के काम आता है। आइए जानते हैं कि नमक कैसे आपकी खूबसूरती को बढ़ाता है। Using salt


1. रोमछिद्रों को साफ करता है: नमक आपके रोमछिद्रों को साफ करने में मदद करता है और त्वचा को तैलीय बनने से रोकता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को बनने नहीं देते हैं और मुंहासों की संभावनाओं को कम करता है।

2. मृत कोशिकाओं को हटाता है:
how sea salt is beneficial for your beautyनमक की मदद से आप चेहरे पर स्क्रब कर सकते हैं। स्क्रब करने से धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कण साफ हो जाते हैं और मृत कोशिकाओं को हटाया जा सकता है। ऐसा करने से चेहरा रिफ्रेश होता है और त्वचा मुलायम बनती है।

3. फेशियल टोनर: चेहरे पर नमक की थोड़ी सी मात्रा लगाने से वह सारा तेल सोख लेता है और चेहरे को हाइड्रेट करता है। त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए यह एक प्राकृतिक उपाय है, जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और प्रभावी होता है।

इसे भी पढ़े: इस दिवाली अपनी रंगोली से बनाये सबसे बेस्ट….विडियो

4. मास्क के रूप: नमक को आप फेस मास्क के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की जलन को खत्म करते हैं। लेकिन इसका मास्क बनाते समय थोड़ा ध्यान रखें, क्योंकि इसकी ज्यादा मात्रा का इस्तेमाल करने से आप की परेशानी बढ़ सकती है।

5. एंटी-डैंड्रफ ट्रीटमेंट: नमक के इस्तेमाल से सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारा जा सकता है और यह फंगल की वजह से होने वाले डैंड्रफ को बनने से रोकता है। इसके लिए नमक को सिर की त्वचा पर डालें और हल्के हाथों से मसाज करें। थोड़ी देर के बाद शैम्पू से बालों को अच्छी तरह धोलें।

6. नाखूनों को साफ करने:

how sea salt is beneficial for your beautyनाखूनों को थोड़ी देर नमक वाले पानी में डूबोने से उनका पीलापन दूर किया जा सकता है और मजबूत बनाया जा सकता है। इसमें मौजूद मिनरल आपके नाखूनों को मजबूत बनाते हैं और मुलायम करते हैं।

Back to top button