सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें बेसन से बनें इन होममेड फेस पैक्स का इस्तेमाल
बेसन एक ऐसा सदाबहार चीज है जिसका उपयोग कई प्रकार से किया जा सकता है। बेसन के पकौड़े भी तल कर खाए जाते हैं बेसन से गट्टे की सब्जी भी बनाई जाती है बेसन की बर्फी और लड्डू भी बनते हैं और इतनी सारी डिशेज बनाने के अलावा बेसन से आप अपने चेहरे का खोया हुआ ग्लो भी वापस पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
बेसन में एल्कलाइन गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए एक प्रकार से क्लींजर का काम करते हैं। ये स्किन को गहराई से साफ कर के इसे एक्सफोलिएट करते हैं और स्किन पर मौजूद धूल, मिट्टी, गंदगी साफ कर के चेहरे पर खोया हुआ ग्लो वापस लौटाते हैं। इसलिए इसे अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें। बेसन के औषधीय गुणों की मदद से आप घर बैठे बेसन के आसान से फेस पैक बना सकते हैं, जो आपके चेहरे की रंगत लौटाएंगे-
दही बेसन पैक
1 टेबलस्पून हल्दी, 2 टेबलस्पून बेसन, 2 टेबलस्पून दही और आधा नींबू निचोड़ कर एकसाथ सभी चीजों को मिक्स करें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धुल कर पोंछे और मॉश्चराइजर लगाएं। इससे हल्दी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मुंहासे दूर करने में मदद करेंगे, बेसन स्किन को एक्सफोलिएट कर के स्क्रब करेगा और डेड स्किन सेल निकाल कर चेहरे की टैनिंग खत्म करता है और चेहरे की रंगत में निखार लाता है। दही झुर्रियां हटाने में मदद करता है और विटामिन सी से भरपूर नींबू स्किन में ग्लो लाता है।
दूध बेसन पैक
आधा टेबलस्पून बेसन में आधा टेबलस्पून हल्दी पाउडर, एक टेबलस्पून चंदन पाउडर, एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच शहद मिलाएं और बिना लंप बनाए अच्छे से फेंट कर मिक्स करें। साफ चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद साफ पानी से धुल लें। कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल को निकालता है और सनबर्न से रिलीफ देता है। शहद स्किन को नमी देने के साथ इन्फेक्शन से बचाता है, वहीं बेसन जब इन चीजों को साथ मिलता है, तो स्किन को अच्छे से एक्सफोलिएट करता है, गहराई से गंदगी और टॉक्सिन को निकालता है और स्किन में नमी लॉक करने के साथ ग्लो लाता है।
टमाटर बेसन पैक
ये झटपट से बनने वाला फेस पैक है। टमाटर के पल्प में बेसन मिला कर फेंटें और इसे चेहरे पर लगाएं। टमाटर में मौजूद फ्लेवोनॉयड, पेक्टिन, विटामिन सी, ई और बीटा कैरोटिन स्किन के लिए ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है और स्किन की रंगत में निखार लाता है। जब टमाटर बेसन के साथ मिलता है, तो ये डार्क स्पॉट, मुंहासे और झुर्रियां दूर करने के साथ स्किन का खोया निखार वापस लाने में मददगार होता है।