दमकती त्वचा के लिए होममेड चावल की क्रीम का करें इस्तेमाल

कौन ऐसा व्यक्ति होगा, जो ये नहीं चाहता होगा कि उनकी त्वचा हमेशा ही दमकती रहे। खासतौर पर अगर बात करें महिलाओं की, तो ज्यादातर महिलाएं दमकती और निखरती त्वचा पाने के लिए तमाम तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट लेती हैं।

जो महिलाएं इसके लिए पार्लर नहीं जा पातीं, वो अक्सर घर पर फेशियल करना पसंद करती हैं। खूबसूरत त्वचा पाने का सबसे आसान तरीका फेशियल ही है, लेकिन अगर आप बिना फेशियल के भी अपनी रंगत बरकरार रखना चाहती हैं तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे।

दरअसल, अगर आप घर पर ही बिना फेशियल के अपना चेहरा दमकाना चाहती हैं तो उसके लिए चावल की क्रीम तैयार करें। ये क्रीम आपको कोरियन ग्लास स्किन देने का काम करती है। इसे बनाना भी काफी आसान है। तो चलिए आपको ये क्रीम बनाने का तरीका बताते हैं, ताकी आप भी फेशियल को भूलकर भी दमकती त्वचा पा सकें। 

घर पर चावल की क्रीम बनाने के लिए सामान

1/2 कप चावल

2 कप पानी

1 टेबलस्पून शहद

1 टेबलस्पून दूध

1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल 

विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छे से धो लें और 2 कप पानी में कम से कम 2 घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद इन भिगोए हुए चावलों से पेस्ट बना लें। इसका पेस्ट एकदम बारीक होना चाहिए।

जब इसका पेस्ट तैयार हो जाए तो इस पेस्ट को छानकर चावल का दूध निकाल लें। आप इस दूध को फेंक सकते हैं या अलग से चेहरे पर लगाने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। जो पेस्ट बच गया है, इसमें 1 टेबलस्पून शहद और 1 टेबलस्पून दूध मिक्स करें।

चाहें तो थोड़ा सा एलोवेरा जेल भी डाल सकते हैं लेकिन ये पूरी तरह से वैकल्पिक है। अब इन सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।

इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरे को मसाज करते हुए धो दें। इससे आपका चेहरा कुछ ही दिनों में खिल उठेगा। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार करने से आपकी त्वचा में निखार और नमी आएगी। इससे आप कोरियन ग्लास स्किन भी पा सकते हैं। 

Back to top button