ईरान के परमाणु स्थलों पर इजरायली हमले का समर्थन नहीं करेगा अमेरिका

लेबनान में हिजबुल्ला के प्रभाव वाले दक्षिणी इलाके पर इजरायली सेना की कार्रवाई और ईरान के इजरायल पर मिसाइल हमले से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। ईरान के मिसाइल अटैक के बाद इजरायल भी बड़ा पलटवार करने की सोच रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इजरायल ईरान के परमाणु स्थलों को निशाना बना सकता है।

अमेरिका नहीं करेगा परमाणु स्थलों पर इजरायली हमले का समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि वह ईरान के मिसाइल हमले के जवाब में उसके परमाणु स्थलों पर किसी भी इजरायली हमले का समर्थन नहीं करेंगे और उन्होंने इजरायल से आनुपातिक रूप से कार्रवाई करने का आग्रह किया। बाइडन ने कहा कि ईरान पर और अधिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे और वह जल्द ही नेतन्याहू से बात करेंगे।

नेतन्याहू ने यहूदी नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं

कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा इजरायल का इस बार का यहूदी नव वर्ष युद्ध के साये में बीत रहा है। वहीं, इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने लोगों को यहूदी नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और बोले कि यह पूर्ण विजय का वर्ष होगा। एक्स पर एक पोस्ट में नेतन्याहू ने कहा कि यह पूरी तरह से जीत का साल होगा। इजराइल के लोगों को नया साल मुबारक।

नेतन्याहू ने एक्स पर एक वीडियो बयान भी साझा किया। एक्स पर अपना वीडियो बयान साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इजरायल “ईरान की बुराई की धुरी” के खिलाफ युद्ध के बीच में है। उन्होंने कहा कि “ईरान की बुराई की धुरी” इजरायल को नष्ट करना चाहती है और कसम खाई कि “ऐसा नहीं होगा।”

लेबनान में शहीद हुए जवानों की दी श्रद्धांजलि

एक्स पर एक पोस्ट में, इजरायली पीएम ने कहा कि मैं लेबनान में आज शहीद हुए हमारे नायकों के परिवारों के प्रति अपने दिल की गहराइयों से संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। भगवान उनके खून को आशीर्वाद दें। उनकी स्मृति धन्य हो। ईरान की बुराई की धुरी के खिलाफ एक कठिन युद्ध के बीच में, जो हमें नष्ट करना चाहता है, ऐसा नहीं होगा क्योंकि हम एक साथ खड़े होंगे, और भगवान की मदद से – हम एक साथ जीतेंगे, हम दक्षिण में अपने अपहरणकर्ताओं को वापस लाएंगे हम उत्तर में अपने निवासियों को वापस लाएंगे, हम इजरायल की अनंत काल की गारंटी देंगे।

गाजा में इजरायली हमलों में 74 मरे

गाजा पट्टी के खान यूनिस शहर में इजरायली हमले में 51 लोग मारे गए और 82 घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में सात महिलाएं और 12 बच्चे शामिल हैं। गाजा में अन्य इजरायली हमलों में दो बच्चों समेत 23 लोग मारे गए हैं। फलस्तीनियों का कहना है कि इजरायली सेना हवाई हमलों के साथ ही भारी गोलाबारी कर रही है जिससे उनका जान बचाना मुश्किल हो रहा है। इजरायल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर भी हवाई हमला किया और वहां पर तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है। इजरायली सेना ने इन सभी हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Back to top button