अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के जूतों से चिपका पेपर, लोगों ने यूं उड़ाया मजाक, वायरल हुआ वीडियो

राष्ट्रपति डोनाल्ड भारत और रूस के बीच हो रही महत्वपूर्ण बैठक पर जरूर नजर बनाए हुए होंगे, लेकिन उनकी नजर अपने ही कदमों पर नहीं है. जी हां इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा है.

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एयरफोर्स वन पर सवार होने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोई कागज ट्रंप के जूतों में फंसा दिखाई दे रहा है. वैसे तो अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है, लेकिन इसके बावजूद यह घटना सामने आई है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग उस पेपर को लेकर अंदाजा लगा रहे हैं. कोई इसे टॉयलेट पेपर बता रहा है तो कोई टिशू. आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति मिन्न‍िसोटा में होने वाली मेक अमेरिका ग्रेट अगेन रैली में भाग लेने जा रहे थे.

इसके बाद कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर ट्रंप का मजाक बनाया. किसी ने कहा कि किसी राष्ट्रपति से ऐसी भूल की उम्मीद नहीं थी.

https://twitter.com/volodoscope/status/1048067773329563650

https://twitter.com/JClaudeDeering/status/1048072616987189248

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button