US में पाक के खिलाफ प्रदर्शन जारी, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अन्याय को खत्म करने की मांग

अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर पाकिस्तान में हो रहे अन्याय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ। मुहाजिर, बलूच, गिलगित-बलिस्तान, पश्तून और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के सदस्यों ने पाकिस्तान द्वारा शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ रविवार को व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।US में पाक के खिलाफ प्रदर्शन जारी, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अन्याय को खत्म करने की मांग

प्रदर्शन कर रहे लोगों में से रिहान इबादत ने कहा कि हम पाकिस्तान में सभी अल्पसंख्यकों और उत्पीड़ित वर्गों की मदद के लिए मानवाधिकार संगठनों, व्हाइट हाउस और संयुक्त राष्ट्र के समक्ष अपनी आवाज बुलंद करने के लिए यहां आए हैं।

रिहान इबादत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय को आरोप लगाया। रिहान ने कहा, हम मानव अधिकारों के बारे में पूछ रहे हैं। हम पाकिस्तान में हो रहे सभी अन्याय से आजादी की मांग करते हैं।

Back to top button