UPSSSC में 12वीं पास की बम्पर भर्ती,2 जून तक करे आवेदन


निर्धारित पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयु में विशेष छूट का प्रावधान है। इन पदों पर वेतनमान के तौर पर चयनित आवेदकों को 5,200 से 20,200 रुपये प्रतिमाह और 1,900 रुपये ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान है।
उम्मीदवार 02 जून, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉगऑन करें।