यूपी बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने किया कारागार व स्कूलों का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने 27 सितंबर को तालसपुर कलां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय,जिला कारागार व अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों के आसपास बीड़ी, गुटखा व तंबाकू उत्पाद नहीं बेचने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में नशे से जुड़ी सामग्री पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है। हुक्का बार का संचालन बंद कराया गया है। विद्यालयों में प्रहरी क्लब का गठन कराया गया है। भिक्षा से शिक्षा अभियान के तहत जो बच्चे भिक्षावृत्ति से जुड़े हैं उन्हें विद्यालय भेजने का कार्य किया जा रहा है। भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के परिवारों को शासकीय योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने यहां खाने की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बच्चों के साथ खाना भी खाया।
अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण
यूपी बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने टमकौली स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से बातचीत की। विद्यालय में पठन-पाठन, बालक-बालिका छात्रावास एवं अन्य व्यवस्थाएं सही पाई गईं। बच्चों ने मेस में भोजन की गुणवत्ता को सही बताया। अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने खाने की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बच्चों के मध्य बैठकर खाना भी खाया। उन्होंने विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीसी एनआरएलएम दीन दयाल वर्मा, उप श्रम आयुक्त सियाराम, जेलर कमलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी अजीत कुमार, सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंह, प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत, सीडीपीओ आशीष यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चन्द्र एवं आशीष कुमार अवस्थी मौजूद रहे।