UPSC का 3rd टॉपर: किसान का बेटा, सरकारी स्‍कूल से की पढ़ाई

आंध्र प्रदेश में किसान के बेटे ने वो कर दिखाया है जिसे करने के लिए लोग बड़ी-बड़ी कोचिंग लेते हैं, पर तमाम सुविधाएं होने के बावजूद भी यूपीएससी का एग्‍जाम क्रैक नहीं कर पाते.

UPSC का 3rd टॉपर: किसान का बेटा, सरकारी स्‍कूल से की पढ़ाई

कौन है गोपालकृष्‍ण रोनान्‍की
गोपाल की उम्र 30 साल है. उनके पिता का नाम है रोनान्‍की अप्‍पा राव. गोपाल के पिता पलसा ब्‍लाक के परसाम्‍बा गांव के किसान हैं.

ये भी पढ़े: UPSC का कश्मीरी टॉपर बोला- मेरी कामयाबी घाटी के लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी

क्‍या करते हैं
गोपालकृष्‍ण, पलसा मंडल में रेगुलापडु एमपीपी स्‍कूल में सेकेंडरी ग्रेड टीचर हैं.

क्‍यों खास हैं गोपाल
गोपाल की कामयाबी इसलिए खास है क्‍योंकि वे आंध्र पदेश के सबसे पिछले इलाकों में से एक माने जाने वाले क्षेत्र से आते हैं.

कितने पढ़े हैं
गोपाल ने फार्मेसी में ग्रेजुएशन की है और फिर मोहाली से MBA किया है. उनकी स्‍कूलिंग तेलुगु मीघ्डियम में हुई है और उन्‍होंने तेलुगु में ही यूपीएससी का इंटरव्‍यू दिया था. उन्‍होंने तेलुगु साहित्‍य को ही अपना मेंस में अपना ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट चुना था. उन्‍होंने परसाम्‍बा गांव के सरकारी प्राइमरी स्‍कूल से पढ़ाई की.

Back to top button