यूपीएससी आईएफएस परीक्षा में बाइस दिन बाकी; इन बातों का रखें ध्या
भारतीय वन सेवा यानी आईएफएस केंद्र सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है। आईएसएस परीक्षा भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का एक महत्वपूर्ण भाग है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही खास है, जो वन सेवा में उच्च पदों पर नौकरी करना चाहते हैं। गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यूपीएससी आईएफएस (मुख्य) परीक्षा 24 नवंबर से एक दिसंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी।
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके पास मात्र बाइस दिन ही बचे हैं। ऐसे में इस प्रतिस्पर्धी परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए आपको बच्चे हुए समय का बुद्धिमानी से उपयोग करना होगा।
तनाव को हावी न होने दें
मुख्य परीक्षा से पहले आपको यह महसूस हो रहा होगा कि यदि आपका चयन नहीं हुआ, तो क्या होगा? ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि निर्धारित समयावधि में आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। यह तभी संभव है, जब आप अपने ऊपर तनाव को हावी न होने दें। तनाव आपके प्रदर्शन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है और आपसे ऐसी गलतियां करवा देता है, जो आपके चयन में बाधो बन सकती है।
अब केवल रिवीजन
आपने परीक्षा से संबंधित जितनी भी तैयारी की है, अब उसे अच्छे से रिवाइज करें। कुछ भी नया न पढ़ें। यद्यपि सामांन्य ज्ञान का केवल एक ही पेपर है, फिर भी उसके अंक बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। वैकल्पिक विषय के दोनों पेपर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इसलिए सभी विषयों को समान प्राथमिकता दें। वर्तमान घटनाओं पर नजर बनाए रखने के लिए नियमित रूप से अखबार पढ़ें। इससे आपकी शब्दावली तो मजबूत होगी ही, आप उत्तर लिखते समय आवश्यक सम-सामयिक मुद्दों को भी शामिल कर सकेंगे।
पिछले वर्षों के पेपर व मॉक टेस्ट
रिवीजन के साथ ही पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों और मॉक टेस्ट को भी अवश्य हल करें, ताकि परीक्षा में उत्तर लिखने का सही तरीका और गति, दोनों बनी रहे। परीक्षा कक्ष की ही भांति तीन घंटे में सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने का प्रयास करें। इससे आप परीक्षा वाले दिन निर्धारित समयावधि के भीतर पेपर पूरा करने में सफल हो सकेंगे।
प्रश्न को ध्यान से पढ़ें
प्रश्नों को ध्यान से पढ़ने का अभ्यास करें, क्योंकि कई बार अभ्यर्थी जल्दबाजी के चक्कर में प्रश्न की मांग को समझ नहीं पाते। कई बार एक ही प्रश्न में छोटे-छोटे प्रश्न भी शामिल होते हैं। अक्सर ऐसे प्रश्नों का उत्तर लिखते समय एक भाग का उत्तर बहुत लंबा और दूसरा भाग छूट जाता है। इसलिए प्रश्न के प्रत्येक भाग का स्पष्ट और उचित उत्तर दें।
अंग्रेजी के पेपर पर भी दें ध्यान
प्रायः अभ्यर्थी, खासकर हिंदी माध्यम के, अंग्रेजी विषय पर उतना ध्यान नहीं दे पाते, जितना दिया जाना चाहिए। अंग्रेजी का पेपर निर्णायक भूमिका में रहता है। ऐसे में सफल होने के लिए अंग्रेजी के पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करना जरूरी हो जाता है।
UP Constable salary: कितना मिलेगा वेतन?
यूपी पुलिस के लिए चयनित उम्मीदवारों का वेतन (वार्षिक) लगभग 4,20,000 से 4,80,000 रुपये होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।